जम्मू कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह शुरू हुए मुठभेड़ में २ आतंकी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में ३ जवान घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताती गयी है।
”तहलका” की जानकारी के मुताबिक घायल जवानों को श्रीनगर आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ त्राल के गुलशनपोरा इलाके में चल रही है। मारे गए आतंकवादियों बरामद नहीं हुए हैं। मुठभेड़ जब शुरू हुई तो जानकारी मिली थी कि दो से तीन आतंकी वहां पर छिपे हो सकते हैं। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी चलती रही।
कश्मीर घाटी में साल की यह पहली मुठभेड़ है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी जैश के बताये गए हैं। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षा बलों को देर रात ही मिल गई थी। बुधवार रात से ही इन आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी था। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू होने पर गुलशनपोरा इलाके मुठभेड़ शुरू हो गयी।