कश्मीर के कुलगाम के अर्रे गांव में मुठभेड़ में मारे गए दोनों स्थानीय आतंकी की कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, कल मुठभेड़ में दोनों के मारे जाने के बाद स्वास्थ्य और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के दौरान उनके नमूने एकत्र किए गए थे। इससे पुलिस और सुरक्षा बल के साथ स्वास्थ्य महकमा सकते में है।
1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी पूर्व विधायक महेंद्र यादव की कोरोना से मौत
1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी और पूर्व विधायक महेंद्र यादव का शनिवार को एक अस्पताल में निधन हो गया, उनकी कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह पहले मंडोली जेल में बंद थे और 10 साल की सजा काट रहे थे।
24 घंटे में रिकॉर्ड 24,850 नए संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आए हैं और 613 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,73,165 हो गई है, जिनमें से 2,44,814 सक्रिय मामले हैं, 4,09,083 लोग ठीक हो चुके हैं।
अब तक देश में 19,268 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 998, ओडिशा में 469 और राजस्थान में 224 नए मामले दर्ज किए गए हैं।