टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए कोर्ट ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी करार दिया है। उन की सजा बाद में तय की जाएगी। मलिक जेकेएलएफ के नेता हैं।
जानकारी के मुताबिक मलिक की सजा निर्धारित करने को लेकर एनआईए कोर्ट में 25 मई से बहस शुरू होगी। यासीन मलिक पहले ही आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में दिल्ली की एक अदालत में आरोप स्वीकार कर चुके हैं।
अब अदालत ने मलिक को दोषी करार दिया है। मलिक जेकेएलएफ के नेता हैं। बता दें कि मलिक ने हाल ही में, 2017 में कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने वाले कथित आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में दिल्ली की एक अदालत के समक्ष, कड़े गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और विभिन्न धाराओं के तहत लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था।