कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 वोटों से अपनी जीत दर्ज कराई हैं। और अब फैसला यह होना है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा। सीएम उम्मीदवार के लिए कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के नाम चर्चा में है।
बता दें, सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धरमैया दोनों नेता पार्टी हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंच सकते है। इसी बीच डीके शिवकुमार सोमवार को ही विधायकों से मिलने बेंगलुरू पहुंचे है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था और इसके नतीजे 13 मई को आए थे। नतीजे आते ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में भेज दिया था।
आपको बता दें, सीएम पद के लिए किसके नाम पर मुहर लगे इसका फैसला करने के लिए तीन पर्यवेक्षक कर्नाटक भेजे गए। और रविवार यानी 14 मई को विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जो फैसला होगा वही सबको मंजूर होगा।