कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी हैं। तीसरी लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों को टिकट दी गई है।
खास बात यह है कि भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता को तीसरी लिस्ट में नाम है। भाजपा से आए कर्नाटक के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को अठानी से उम्मीदवार बनाया गया हैं। अठाणी लिंगायत समुदाय के नेता हैं।
इससे पहले कांग्रेस ने 24 मार्च को जारी की गई अपनी पहली लिस्ट में 124 उम्मीदवार, दूसरी लिस्ट में 42 उम्मीदवार और आज जारी की गई तीसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 निर्वाचन क्षेत्र हैं और कांग्रेस ने अभी तक 209 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम साझा किया है और अभी 15 सीटे बाकी हैं।
आपको बता दें, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होना हैं और नतीजा 13 मई को आने हैं