कर्नाटक में दक्षिण पश्चिमी मानसून के चलते कई दिनों से लगातार जमकर बारिश हो रही है। इसी के चलते गुरुवार को राज्य के तटीय इलाकों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से चेतावनी के बाद से सुरक्षा के मद्देनजर आज कर्इ शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी स्कूलों, स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिये गए है। साथ ही लैंडस्लाइड में तीन लोगों की मौत की भी खबर है।
कर्नाटक के मंगलुरू जिले में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गर्इ है। तीनों ही लोग खेत में काम कर रहे थे। एक की मौत और अन्य तीन कीचड़ में फंस गए हालांकि दमकल कर्मियों ने तीन अन्य को बचा लिया है। किंतु उनमें से दो ने आज सुबह ही दम तोड़ दिया है।
गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून के चलते देशभर में खूब बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ व भूस्खलन होने से घटना मे बुधवार को पांच लोगों की मौत हो गई है, और पांच अन्य अभी भी लापता है। साथ ही इलाकों में बिजली और जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।