मेरठ – दिल्ली मार्ग पर एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3 जनवरी (गुरुवार को) हमला हो गया। हमलावरों ने छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर तीन-चार राउंड गोलियां दागीं।
एआईएमआईएम प्रमुख किसी काम से मेरठ से दिल्ली जा रहे थे। यह अच्छा हुआ कि उस समय अदुद्दीन गाड़ी में मौजूद नहीं थे। घटना के वक्त ओवैसी अपने समर्थकों से मिलने के लिए गाड़ी से उतर गये थे। वह मेरठ से चुनाव प्रचार करके दिल्ली की ओर रवाना हुआ था।
इस घटना को लेकर ओवैसी ने कहा कि वह किठौर में चुनाव कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट रहे थे। छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायरिंग की और फरार हो गये। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। फायरिंग करने वालों की संख्या तीन-चार बतायी जा रही है। ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद यूपी पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गयी और छिजारसी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने लगी। फिलहाल जांच जारी है।