टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत कर नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नीरज भारत के ऐसे एथलीट है जिन्होंने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में इतिहास रचा है।
नीरज चोपड़ा की इस जीत को यादगार बनाने के लिए उनके नाम पर स्टेडियम बनने की खबर सामने आ रही है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को पुणे का दौरा करेंगे। डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी व आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) जायेंगे।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री सिंह परिसर में स्टेडियम का नाम बदलकर ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट’ रखा जा सकता है।
इस प्रतियोगिता में नीरज ने पहले थ्रो राउंड में 87.03 मीटर तक भाला फेंका था। साथ ही दूसरे थ्रो में उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंका जो की फाइनल स्कोर बना। 23 साल की आयु में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नायक सूबेदार भी है।