ओडिशा में सोमवार एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रेलवे के मुताबिक इस कारण 8 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गयी हैं जब कई अन्य आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।
हादसे के बाद दोनों लाइनें अवरुद्ध हो गई हैं। यह हादसा आज सुबह 6.45 बजे हुआ। रेलवे ने इमरजेंसी हेल्प लाइन नंबर जारी किये हैं – कोरई स्टेशन – 8455889905, भुवनेश्वर – 0674-2534027 और कंट्रोल रूम, खुर्दा रोड पर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर- 0674-2492245 है।
आज के लिए रद्द और डायवर्ट की गयी ट्रेन यह हैं : 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस, 12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 18045 शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस, 08454/08453 कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल, 08441/08442 भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल, 08412 भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल।
आंशिक रुप से रद्द ट्रेन :
12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच, 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच, 08411 बालासोर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल केनुआपाड़ा तक चलेगी और केंदुपाड़ा और भुवनेश्वर के बीच रद्द, 12891 बंगिरिपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द जबकि 18021 खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी।
डायवर्ट की ट्रेन:18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलेगी, 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते, 22852 बेंगलुरु-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते, 22641 त्रिवेंद्रम-शालीमार एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते, 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर शहर-झारसुगुड़ा के रास्ते, 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते, 12246 बैंगलोर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते, 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस को जखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते, 22305 बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते, 22808 चेन्नई-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते, 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस जाखपुरा-जरोली-टाटा होकर चलेगी, 15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी को हिजली-टाटा-नयागढ़-जाखपुरा के रास्ते,12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस को खड़गपुर-टाटा-नयागढ़-जाखपुरा के रास्ते, 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस को टाटा-नयागढ़-जखपुरा के रास्ते जबकि 22605 पुरिलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस को खड़गपुर-टाटा-नयागढ़-जाखपुरा के रास्ते डायवर्ट किया गया है।