ओडिशा में मंगलवार शाम एक बस हादसे में १२ लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा कटक में देर शाम जगतपुर के पास हुआ जब एक बस नदी में जा गिरी। बस में ३० के करीब लोग सवार थे। बस जब महानदी पुल को पार कर रही थी कि तभी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी जिससे १२ लोगों की मौत हो गयी। हादसे में १८ लोग घायल हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को २-२ लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने हादसे में घायल हुए लोगों का मुफ्त इलाज किए जाने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अनियंत्रित होने के बाद पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। बताया गया कि एक पशु की भी मौत हो गई।