एल्विश यादव को रेव पार्टी और सांपों के जहर के मामले में नोएडा पुलिस ने भेजा नोटिस

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव को रेव पार्टियों और सांप के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा है। इस मामले में मंगलवार शाम तक नोएडा पुलिस को गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल सकती है।

नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव कानून और आईपीसी के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस के अनुसार, 3 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 कोबरा समेत 9 सांप बरामद हुए। सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया था। जिन जगहों पर ये पार्टियां हुई उनकी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि, “कानून के मुताबिक काम होगा, कोई चाहे जितनी बड़ी शख्सियत हो, हम सारे पहलुओं की जांच कर रहे हैं।”

हालांकि एल्विश यादव ने सारे आरोपों को नकारा है और अपनी सफाई में कह चुके हैं कि उनपर लगाए गए रेव पार्टियों में सांपों या उसके जहर का इस्तेमाल करने के आरोप बेबुनियाद है।