दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिकेटर एबी डीविलियर्स एक बार फिर पिता बने हैं। एबी की पत्नी डैनियल ने पिछले हफ्ते अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया। डीविलियर्स और डैनियल इस बार परी के पापा- मम्मी बने हैं। आईपीएल-13 में आरसीबी की ओर से खेलने वाले डीविलियर्स ने फैंस के साथ इस खुशखबरी को हफ्ते भर बाद साझा किया है।
डीविलियर्स के साथ-साथ पत्नी डेनियल ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। जोड़े ने अपनी नवजात बेटी का नाम येंते रखा है। फोटो कैप्शन में लिखा गया, हम अपनी दुनिया में एक खूबसूरत बेबी गर्ल का इस्तकबाल करते हैं। आप हमारे परिवार के लिए अमानत हैं। आपको पाकर हम आभारी हैं।
एबी ने निजी जिंदगी के कई राज आत्मकथा में खोले हैं। 2008 में पहली नजर में ही डेनियल से प्यार कर बैठे एबी ने 2012 में ताजमहल के सामने प्रपोज किया और फिर 2013 में शादी जी। 2015 में पहले बेटे एबी डीविलियर्स जूनियर और 2017 में जॉन रिचर्ड डीविलियर्स के माता-पिता बने।
2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 2004 से 2018 तक 228 वन-डे और 114 टेस्ट मैच में क्रमश: 9577 और 8765 रन बनाए। सबसे तेज वन-डे इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड भी एबी के नाम है। मिस्टर 360 ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में 149 रन बनाए थे। क्रिकेट के अलावा कई अन्य खेलों में भी मास्टर हैं एबी डीविलियर्स।