राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार की सुबह छह राज्यों में 122 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। एनआईए ने पाकिस्तान, कनाडा व विदेशों में बैठे गैंगस्टर्स, ड्रग तस्करों व आतंकवादी समूहों के बीच सांठगांठ पर एक्शन लेते हुए यह छापेमारियां की है।
एनआईए की टीम ने सुबह 4 बजे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में कुछ संदिग्ध घरों पर छापेमारी की। अधिकारियों का कहना है कि एनआईए द्वारा दर्ज तीन मामलों के संबंध में तलाशी जारी है।
बता दें, फरवरी में एनआईए ने ऐसे लोगों के घरों पर छापेमारी की थी जिनके हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गैंगस्टर के साथ संबंध होने का संदेह था।
एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि उत्तर भारत में एक्टिव कई क्रिमिनल गैंग्स अब दुबई से ऑपरेट कर रहे है और प्रौ खालिस्तानी ग्रुप अपने नेटवर्क का इस्तेमाल अपनी गलत गतिविधियों को अंडरवल्र्ड की तरह अंजाम देने की भी कोशिश कर रहे है।