ईरान के आज सुबह के दावे के विपरीत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार रात एक विशेष प्रसारण में कहा कि ईरान के हमले में एक भी अमेरिकी सैनिक या नागरिक या किसी इराकी सैनिक की जान नहीं गयी है। ट्रम्प ने कहा कि हां, हमारे सैन्य ठिकानों को थोड़ा-बहुत नुक्सान हुआ है। उन्होंने ईरान पर आतंकवाद का प्रायोजक होने का आरोप भी लगाया है।
ट्रम्प का इस विशेष प्रसारण में दावा ईरान के सरकारी मीडिया के सुबह किये उस दावे के विपरीत है जिसमें उसने कहा था कि उसके मिसाइल हमले में ८० लोग मारे गए हैं। इस हमले के बाद एक ट्वीट में भी ट्रम्प ने कहा था – ”ऑल इस फाइन।”
ट्रम्प ने कहा कि ईरान के जनरल सुलेमानी का मरना अमेरिका ही नहीं ईरान के लिए भी अच्छा है। ट्रम्प ने कहा कि सुलेमानी अमेरिका पर हमले की योजना बना रहा था। याद रहे सुलेमानी की आखिरी रसूमात में लाखों ईरानी शामिल हुए थे।
उन्होंने कहा कि मिडल ईस्ट और खाड़ी में शांति की जरूरत है। कहा कि ईरान को परमाणु ताकत बनने का खाब छोड़ देना चाहिए। हमें मेडल ईस्ट से तेल की जरूरत नहीं। कहा कि ईरान पर अब कड़े आर्थिक प्रतिबन्ध लगाए जायेंगे।
ट्रम्प ने कहा कि हमने आईएस को लगभग ख़त्म कर दिया है। उसके लीडर बगदादी को मार गिराया। हमने आईएस के १०,००० कार्यकर्ता मार गिराए।