लोक सभा २०१९ के चुनाव के अभी तक से साफ़ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पिछली बार के मुकाबले ज्यादा बहुमत के साथ सत्ता में लौट रहा है। अभी तक के रुझानों से भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए करीब ३४० सीटों पर आगे है। कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए इससे गठबंधन से कहीं पीछे है और उसका आंकड़ा १०० से नीचे है।
अनुमानों के बिलकुल विपरीत यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को करारी हार मिलती दिख रही है जबकि बंगाल में भाजपा ने टीएमसी के मजबूत किले भेदते हुए उससे ज्यादा सीटें हासिल की हैं। बिहार में भी गठबंधन फेल साबित हुआ है और वहां भाजपा-जेडीयू गठबंधन को सफलता मिली है।
कुल ५४२ सीटों के लिए हुए मतदान में भाजपा अपने बूते मैजोरिटी लेती दिख रही है। कांग्रेस के लिए बुरी खबर यह है कि अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी उन्हें जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। राहुल इस सीट पर कभी आगे और कभी पीछे चल रहे हैं।
कांग्रेस के कई दिग्गज इस चुनाव में हारते नजर आ रहे हैं। वायनाड सीट पर हालांकि राहुल आगे चल रहे हैं।
एक बार फिर मोदी सरकार
रुझानों में भाजपा-एनडीए यूपीए से कहीं आगे, यूपी में सपा-बसपा प्रयोग नाकाम