टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है। एलन मस्क ने 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रांस की लग्जरी ब्रांड लुइस वित्तों के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर यह स्थान दोबारा हासिल किया है।
ट्वीटर डील और टेस्ला के शेयरों में गिरावट के चलते एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी कमी आई थी। जिसके बाद वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे।
ताजा आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 187.1 अरब डॉलर है। और लुइस वितो के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 185.3 अरब डॉलर आंकी गयी है।
आपको बता दें, 44 अरब डॉलर में ट्वीटर खरीदने के एक सप्ताह बाद से ही कंपनी के राजस्व में भारी गिरावट देखने को मिली थी, और इसके लिए एलन मस्क ने विज्ञापनदाताओं पर दबाव डालने वाले कार्यकर्ता समूहों को जिम्मेदार ठहराया था।
इन सब के बाद मस्क ने अपनी कंपनी में आधे से ज्यादा कर्मचारियों को कम कर दिया था और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी इतना ही नहीं उन्होंने सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से कुछ यादगार वस्तुओं की नीलामी भी की थी।