एक करोड़ों का हिंदोस्तान, दूसरा 100-150 लोगों का मोदी का हिंदोस्तान : राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा पहुंचने पर इसका नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने पानीपत में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक हिंदुस्तान देश के किसानों और मजदूर युवाओं का है जो करोड़ों का हिंदुस्तान है जबकि दूसरी तरफ  मोदी जी के पास 100-150 लोगों का हिंदुस्तान है। उन्होंने किसानों, मजदूरों, महंगाई से लेकर कई मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथ लिया।

राहुल गांधी ने कहा – ‘पहले आपके शहर में हज़ारों छोटे कारोबार चलते थे, लाखों लोगों को रोजगार मिलता था। फिर मोदी सरकार ने गलत जीएसटी लागू की, नोटबंदी के दौरान हुई परेशानियों को आपसे ज्यादा कौन जानता है। जीएसटी और नोटबंदी ने पूरा कारोबार तबाह कर दिया। मुझसे पूछा जा रहा है कि मैं क्‍या चाहता हूं? मैंने कहा- मैं नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और आज हम पानीपत की ऐतिहासिक जमीन पर चले रहे हैं। उन्होंने कहा – ‘हिंदुस्तान की आबादी कितनी है? देश की आबादी 140 करोड़ है, लेकिन स्टेज पर सिर्फ 100 लोग हैं।  जितना धन आधे हिंदुस्तान में है, उतना धन देश के 100 सबसे अमीर लोगों के पास है. क्या आपको इसमें न्याय दिखाई देता है? हिंदुस्तान की सारी कारपोरेट का मुनाफ़ा देखें तो 90 फीसदी मुनाफा 20 कंपनियों के पास है। ये हैं नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान की सच्चाई।’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे प्यारे कार्यकर्ताओं का दूसरा नाम बब्बर शेर है। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में चैंपियन है। यहां 38 फीसदी बेरोजगारी की दर है। यहां पूरी युवा शक्ति ज़ाया कर दी गई।

अग्निवीर योजना को लेकर भी राहुल गांधी ने सरकार और भाजपा पर तंज़ कैसा। उन्होंने कहा – ‘भाजपा वाले कहते हैं कि वे देशभक्त हैं, मुझे बताओ कैसे देशभक्त हैं? लाखों युवा सुबह चार बजे उठ कर सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं, लाखों लोग देश की रक्षा करने का सपना देखते हैं। युवा कहते हैं कि हम तिरंगे की रक्षा करना चाहते हैं। हर साल लगभग 80,000 युवा विभिन्न सेनाओं में जाते थे। सेना में युवाओं को सबसे अच्छी ट्रेनिंग दी जाती थी। सेना कहती थी कि बिना ट्रेनिंग दुश्मन के सामने नहीं खड़े होने देंगे।’

उन्होंने कहा कि दूसरा वादा किया जाता था कि 15 साल नौकरी मिलेगी। तीसरा वादा कि आपने देश के लिए पूरी जिंदगी दे दी, हम आपको पेंशन देंगे। अग्निवीर योजना ने ये तीनों वादे तोड़ दिए हैं। ये कहते हैं 80, 000 नहीं 40,000 युवाओं को लेंगे और चार साल बाद हम 75 फीसदी को निकाल देंगे। बस 25 फीसदी को हम रखेंगे बाकी जाइए बेरोजगार हो जाइए। ये अग्निवीर योजना लाए और ये मुझे कहते हैं कि सेना के खिलाफ बोल रहा हूं।’

राहुल गांधी ने कहा – ‘मैं तो सेना की भलाई की बात करता हूं। जब युवाओं ने विरोध किया, तब सरकार ने कहा कि अगर इनके चेहरे कैमरे पर आ गए, तो कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। युवाओं को धमकाया गया। हम 2019 में न्याय योजना चाहते थे. सबके बैंक अकाउंट में 79 हज़ार भेजते। हमारी सरकार फिर आएगी, तो न्याय योजना लाएंगे।’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर बिल्‍कुल भी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य नेताओं ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।