सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को उन्नाव रेप और एक्सिडेंट मामले की पीड़िता को तत्काल प्रभाव से लखनऊ से दिल्ली के एम्स ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।
इस बीच बताया गया है कि पीड़िता की हालत सुधर रही है। उसे एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ती है तो वकील को भी शिफ्ट किया जाए। इस दौरान पीड़िता के वकील ने परिवार की तरफ से गुहार लगाते हुए कहा था कि वो बेटी को संभालें या मुकदमा लड़ें?
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार कहा था कि पीड़िता के परिजनों को इस बात की छूट है कि वे जब उचित समझें उसे दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित कर सकते हैं। बताया गया कि लखनऊ के ट्रामा सेंटर में २८ जुलाई से भर्ती पीडि़ता ने आज आंख खोली है। इसके साथ ही अब वह इशारे समझ रही है।
विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़ित बीती २८ जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। वहीं उनके वकील को भी हादसे में चोटें आई थीं। इसके बाद से दोनों का इलाज लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में चल रहा है।