उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का ज्यादा असर जम्मू कश्मीर में दिखा। हालांकि, उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी इसका प्रभाव महसूस किया गया। दिल्ली और नोएडा से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों ने यहाँ भी भूकंप के झटके महसूस किए। कई जगह लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आये।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) की समीक्षा के मुताबिक सीमा क्षेत्र पर स्थित अक्षांश 36.340 और देशांतर 71.05 पर सुबह 9:45 बजे 5.7 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।