समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नेता विपक्ष चुना गया है। वे योगी सरकार के समक्ष सवाल करते नज़र आऐंगे।
अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनावी मात दी थी।
बताते चले, हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने 125 सीटों पर जीत हासिल की थी। इनमें से 111 सीटों पर सपा, 8 सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) व 6 अन्य ने जीती थी।
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित थे।
भव्य शपथ ग्रहण समारोह पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, समाजवादी पार्टी द्वारा बनाया गया लखनऊ का इकाना स्टेडियम में नई सरकार के शपथ लेने को लेकर बधार्इ।