प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी व अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में आज वोटिंग जारी, उत्तर प्रदेश के इस अंतिम व सातवें चरण में 613 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज मुहर लगाएंगे मतदाता।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। इनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है।
आपको बता दें, वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुल 54 सीटों में 36 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) ने कुल 11 सीटें और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 6 सीटें जीती थीं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने है। साथ ही इस अंतिम सातवें चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव समेत सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद, गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी, जौनपुर) की उम्मीदवारी सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।