कांवड़ यात्रा पर निकले सात शिव भक्तों को शनिवार सुबह एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे छह की ही मौत हो गई। गंभीर घायल एक भक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस की है।
हादसा तब हुआ जब आज तड़के करीब सवा 2 बजे कांवड़ यात्रा के सात श्रद्धालु एक ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस के मुताबिक इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी।
एक अन्य मामूली घायल हुआ है। यह कांवड़ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे का शिकार हुए कांवड़िए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वहांगीर खुर्द के रहने वाले हैं।
कांवड़ियों के मुताबिक उनके क्षेत्र के 40 से अधिक शिव भक्त कांवड़ लेकर लौट रहे थे तभी सादाबाद के बढार गांव के पास सेंट फ्रांसिस स्कूल के समीप उनसे हादसा हो गया हादसा हो गया। कांवड़ियों के मुताबिक प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया था।