उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब कांड में सरकारी ठेके से शराब पीकर मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 12 हो चुकी है और अभी यह संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका है।
मरने वालों में इन लोगों का ब्यौरा इस प्राप्त हुआ हैं–
1. सोनू पुत्र सुरेश (25)।
2. राजेश (35) पुत्र सालिक राम।
3. रमेश (35) पुत्र छोटेलाल।
4. सोनू (25) पुत्र छोटेलाल।
5. मुकेश (28)
पुत्र छोटे लाल।
6. छोटेलाल (60) पुत्र घूरू। (राजेश, रमेश, सोनू व छोटेलाल एक ही परिवार के हैं।)
7. सूर्यभान पुत्र सूर्य बख्श।
8. राजेंद्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी।
9. महेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी सेमराय।
10. महेंद्र पुत्र दलगंजन निवासी ततेहरा।
बाराबंकी में जहरीली शराब से मौतों पर डीजीपी ने इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह और सीओ रामनगर पवन गौतम को सस्पेंड कर दिया है। आईजी फैजाबाद को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी एसएन दुबे सहित आबकारी विभाग के 5 हेड कांस्टेबल और 5 सिपाही भी सस्पेंड किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने प्रमुख सचिव आबकारी को और जिला प्रशासन बाराबंकी को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसबीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में शराब से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया।
भाजपा की ऐतिहासिक जीत के जश्न के माहौल विजयोत्सव रंग में भंग डालने वाले इस दर्दनाक हादसे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अत्यंत नाराज़ हैं।