उत्तराखंड में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका है। हाल के विधानसभा चुनाव में उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी से अपने इस्तीफे में कुठियाला ने ट्वीट करके बताया – ‘पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।’
केजरीवाल ने हाल के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल को बहुत उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। उन्होंने 20 अप्रैल, 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। केजरीवाल ने उत्तराखंड में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के जैसे वादे किये थे लेकिन पार्टी को जनता का समर्थन नहीं मिला था।
अब चुनाव के कुछ ही महीने में आम आदमी पार्टीकी उत्तराखंड इकाई में बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रतापनगर से प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने कर्नल अजय कोठियाल पर गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें ही हार का जिम्मेदार ठहराया था।