भारत में कोविड-19 के मामले कुछ घटे हैं। पिछले 24 घंटे में 14,830 नए मामले सामने आये हैं, जो एक दिन पहले के 16,866 से करीब 2000 कम हैं। इस दौरान 36 लोगों की जान भी वायरस से गयी है।
देश भर में कोविड-19 के अब तक कुल 43,920,451 मामले दर्ज किए गए हैं। वायरस से अब तक कुल 526,110 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4,32,46,829 लोगों ने इस वायरस को हराया भी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,159 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं। रोजाना की सकारात्मकता दर 3.48 फीसदी और साप्ताहिक 4.53 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक कुल 87.31 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 30,42,476 कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं।
इधर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 463 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण दर 8.18 फीसदी पहुंच गई, जो एक महीने में सर्वाधिक है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक दर्ज की गयी।