कुछ दिन की शांति के बाद ईरान ने एक बार फिर बग़दाद स्थित अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इसमें चार इराकी घायल हो गए हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देशों के बीच अभी तनाव बना हुआ है।
ईरान ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मुखिया जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद बदले की धमकी दी है। राण ने सुलेमानी के मौत के बाद इराक स्थित दो अमेरिकी ठिकानों पर पहले भी हमला किया था और दावा किया था इसमें ८० अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं, लेकिन अमेरिका ने इसका खंडन किया था।
अब ईरान ने बगदाद स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर रविवार को फिर रॉकेट दागे हैं। इसमें चार सैनिकों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रॉकेट अल-बलाद एयरबेस पर दागे गए जिसमें अमेरिकन ट्रेनर, सलाहकार और ऍफ़-१६ लड़ाकू विमानों के रखरखाब से जुड़े सैनिक और इंजीनिअर्स रहते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-बलाद ऍफ़-१६ लड़ाकू विमानों का प्रमुख बेस है। हमले में किसी के मरे जाने की खबर अभी नहीं है हालांकि चार लोगों के घायल होने की सूचना रिपोर्ट्स में दी गयी है।