देश में २०१९ के लोक सभा चुनाव से पहले राफेल से लेकर अगस्ता वेस्टलैंड तक आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में कथित तौर पर ”मिसेज गांधी” शब्द का इस्तेमाल किया है। इस बीच शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में हुई क्रिश्चियन मिशेल की पेशी के बाद उनका रिमांड बढ़ा दिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने दावे के साथ यह तो साफ़ नहीं किया कि ”मिसेज गांधी” शब्द किस व्यक्ति और किस संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है। ईडी ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान, क्रिश्चियन मिशेल ने ”मिसेज गांधी” का नाम लिया है। शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में हुई क्रिश्चियन मिशेल की पेशी हुई।
मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया था। हालाँकि उसके बाद से मिशेल को जमानत नहीं मिली है। गौरतलब है कि क्रिश्चियन मिशेल की एक चिट्ठी भी सामने आई थी जो फिनमेकैनिका कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जुगेपी ओरसी को लिखी गई थी।