उत्तर प्रदेश के चर्चित अवैध खनन मामले में गुरूवार को आईएएस अधिकारी बी चन्द्रकला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुईं। उन्होंने अपने वकील के जरिये ईडी को अपने से जुड़े दस्तावेज भेजे।
गौरतलब है कि चंद्रकला को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था। ईडी ने उन्हें नोटिस भेजकर अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था। ईडी को दस्तावेज सौंपने के बाद चन्द्रकला के वकील अहमद सौद ने कहा कि ईडी ने हमसे दस्तावेज मांगे थे जो हमने उन्हें सौंप दिए हैं।
अहमद ने कहा कि भविष्य में जब भी उन्हें (चन्द्रकला) बुलाया जाएगा तो वह आएंगी। गौरतलब है कि ईडी ने चंद्रकला और जियोलॉजिस्ट मोइनुद्दीन को पूछताछ के लिए गुरुवार को अपने दफ्तर तालाब किया था। मोइनुद्दीन खनन घोटाले के दौरान हमीरपुर में खनन अधिकारी और चंद्रकला डीएम थीं।
चंद्रकला को दोपहर ११.३० बजे जबकि मोइनुद्दीन को शाम को बुलाया गया था। ईडी ने दोनों से ही उनके सभी बैंक खातों, उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम के बैंक खातों, सम्पतियों और अन्य निवेश के दस्तावेज लेकर आने को कहा था।