इस साल पांच राज्य- राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने इन चुनावों का ऐलान होने तक प्रत्येक सप्ताह इन राज्यों का दौरा करने वाले है। भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना समेत 9 लोगों को इसकी जिम्मेदारी दी हैं।
इनमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश, ओम माथुर और मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई और प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, वहीं सुनील बंसल और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की कमान सौंपी गई हैं।
इन सभी पर अमित शाह और जेपी नड्डा चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर फोकस ज्यादा रहेगा। वहीं राजस्थान और तेलंगाना पर जेपी नड्डा की नजर रहेगी।