इटली तीन जून से अंतरराष्ट्रीय यात्रा से प्रतिबंध हटा रहा है। लोग अब इटली में दूसरे देशों से आवाजाही कर सकेंगे। उसी दिन से देश के अंदर फ्री ट्रैवल को भी अनुमति होगी। इटली में अब तक 31 हजार 610 लोगों की मौत हो गई है। दो लाख 23 हजार 885 संक्रमित हैं।
कोरोना से दुनिया मारने वालों के तादाद 3 लाख पार
कोरोना महामारी का कहर छठे महीने भी जारी है। अब तक दुनिया भर में 46.73 लाख से अधिक संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 3.10 लाख को पार कर चुका है। अकेले अमेरिका में मरने वालों की संख्या 78 हजार हो गई है।
ब्राजील में संक्रमण के 15,000 नए मामले
ब्राजील में भी कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 15,305 मामले सामने आए हैं। देश में 2.18 लाख से ज्यादा मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 824 लोगों की मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या 14,817 हो गई है। इस बीच देश मे लॉकडाउन में ढील दी गई है।