एक महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल मनोनीत किया गए कलराज मिश्र का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अब राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है।
उनके अलावा वरिष्ठ नेता आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
कलराज मिश्र की जगह बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे।
राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है। शाहबानों मामले में राजीव सरकार के स्टैंड से नाराज होकर आरिफ ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। बता दें कि आरिफ़ मोहम्मद खान ने मोदी सरकार का ट्रिपल तलाक़ और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का समर्थन किया था।
उधर तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पिछले महीने भी कुछ नए राज्यपालों की नियुक्ति की गयी थी।