जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में किश्तवाड़ में आरएसएस के नेता पर अस्पताल के भीतर आतंकी हमले में उनके सुरक्षा कर्मी ( पीएसओ) की मौत हो गयी है। आरएसएस नेता चंद्रकांत भी हमले में घायल हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक किश्तवाड़ में एक अस्पताल को आतंकियों ने निशाना बनाया। आरएसएस नेता चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके सुरक्षाकर्मी एक एसपीओ की मौत हो गई है। जिस व्यक्ति ने आरएसएस नेता पर हमला किया, ख़बरों के मुताबिक, वह बुर्का पहने हुआ था। यह हमला अस्पताल के भीतर ओपीडी में किया गया जहाँ चंद्रकांत अपने सुरक्षा कर्मी के साथ थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुर्का पहने एक व्यक्ति ने चंद्रकांत पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फायरिंग में चंद्रकांत जख्मी हो गए, जबकि उनके सुरक्षा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर सुरक्षा कर्मी एसपीओ का हथियार भी लेकर भाग गया।
जैसे ही अस्पताल के भीतर गोलियां चलनी शुरू हुईं, वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गया। स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुर्का पहने हमलावर कोई पुरुष था या महिला। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।