आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में गिरफ्तार

दुर्दांत आतंकी हाफ़िज़ सईद को बुधवार को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया।  उस समय वो लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था जब पाक आतंक निरोधी दस्ते ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया  है। कुछ जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान ने एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए यह नाटक किया है।

बुधवार को पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज को जेल भेज दिया। पाकिस्तान हाफिज पर पहले भी ऐक्शन करता  हालांकि उसे ढोंग ही माना जाता रहा है। पाक ने कभी उसके खिलाफ प्रभावी कदम नहीं उठाया है।

गौरतलब है कि हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित है। अमेरिका भी उसे अपनी तरफ से वैश्विक आतंकवादी घोषित करते हुए भारी-भरकम इनाम रखा है। हाफिज ने ही नवंबर २००८ में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की साजिश रची थी। भारत ने उसके खिलाफ पाकिस्तान को कई सबूत दिए, लेकिन वह हाफिज पर ठोस कार्रवाई की जगह दिखावा ही करता रहा है।