आतंकियों ने 10 लोगों को अगवा किया

जे एंड के में अशांति फैलाने के मकसद से आतंकी संगठनों ने अब पुलिसवालों को अपने निशाने पर रखा है। शुक्रवार सुबह तक आतंकियों ने इसी मकसद से 10 लोगों को अगवा किया है जो कि सभी पुलिसवालों के परिजन या रिश्तेदार हैं।

मकसद इसका यही है कि सुरक्षा बलों का मनोबल गिराया जा सके। इसके बाद से सुरक्षा बलों ने बडे पैमाने पर सर्च अभियान छेड़ दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि आंतकी संगठनों ने यह सब उस स्थिति में किया जब एनआईए ने वांछित आतंकी सैयद सलाउद्वीन के दूसरे बेटे को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के मामले में की गई ।

आतंकियों द्वारा अगवा किए गए जुबैर अहमद भट्ट पुलिस कर्मी मोहम्मद मकबूल भट्ट के बेटे हैं। इसी तरह फैजान अहमद भी पुलिस कर्मी बशीर अहमद के बेटे हैं,सुमैर अहमद के पिता अब्दुल सलाम भी पुलिस में हैं।

अगवा किए गए आरिफ के भाई नाजिर अहमद पुलिस में एसएचओ हैं। गोहर अहमद के भाई एजाज डीएसपी हैं। उसी तरह अन्य अगवा किए गए भी पुलिस वालों के परिजन या रिश्तेदार हैं। यह सभी शोपियां,कुलगाम,अनंतनाग व अवंतिपोरा से अगवा किए गए हैं।