कर्नाटक की राजधानी बेंगलोर में खास नस्ल का 8 करोड़ रुपये में खरीदा डॉगी लापता हो गया है। डॉगी के मालिक ने इसकी बाकायदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि अगर कोई इसकी जानकारी देता है या वापस लाता है या फिर ठिकाने की जानाकरी देता है तो उसे इनाम के तौर पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
पालतू कुत्ते का मालिक चेतन एन है और उसने हनुमंतनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई है। कुतिया अलस्कन मलम्यूट नस्ल की बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आशंका जताई गई है कि कोई ऑटो चालक इसे चुरा ले गया हो। चेतन का कहा है कि इस बारे में एक शख्स से चर्चा भी हो रही थी।
अलास्कन मलमुट प्रजाति की कुतिया तब चर्चा में आ गई है, जब यह खो गई। चेतन ने बताया कि इस डॉगी की नस्ल के पिल्ले की कीमत भी दो लाख रुपये से अधिक से शुरू होती है। इसलिए हो सकता है कि इसे चुराने वाला इससे वाकिफ हो। चेतन ने इसे चीन से करीब आठ करोड़ रुपये में खरीदने का दावा किया है।