पाकिस्तानी सीमा पर पठानकोट में तैनाती के दौरान से ही जवान सौरभ शर्मा सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियों को दुश्मन देश को भेजने लगा था। छह साल बीत जाने के बाद अब उसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उसी की निशानदेही पर गुजरात के गोधरा से अनस को भी दबोचा गया है। सौरभ शर्मा हापुड़ का रहने वाला है।
2014 से गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व अन्य देशों को भेजता था। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया, सौरभ को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। एटीएस के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि वह गोपनीय सूचनाएं व्हाट्सएप के जरिये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक महिला अधिकारी को भेजता था। बदले में उसे उस महिला ने विभिन्न माध्यमों और बैंक खातों में पैसे भेजे थे। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पैसे सौरभ ने पत्नी के खातों में भी स्थानांतरण करवाएं हैं। इस मामले की भी जांच की जा रही है।