भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ ने “100 स्टार्ट-अप्स 100 डेज़” नामक राष्ट्रीय डीप-टेक त्वरण कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसे औपचारिक रूप से इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के प्री-समिट इवेंट के रूप में मान्यता दी गई है।
यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को आईआईटी रोपड़ परिसर में आयोजित होगा, जिसमें देशभर के शुरुआती चरण के स्टार्ट-अप्स को मेंटरिंग, तकनीकी पहुँच और नवाचार-आधारित सहायता प्रदान की जाएगी। इस पहल का औपचारिक शुभारंभ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व सीएमडी एवं मुख्य अतिथि श्रीकांत एम. वैद्य, क्षमता निर्माण आयोग एवं आईआईटी रोपड़ बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष आदिल ज़ैनुलभाई, तथा आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा द्वारा किया गया।
इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026—जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस एआई एक्शन समिट में की थी—19–20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह ग्लोबल साउथ में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक एआई सम्मेलन है, जो डिजिटल परिवर्तन, एआई गवर्नेंस और जिम्मेदार तकनीकी विकास में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को रेखांकित करता है।
प्री-समिट पहल के रूप में “100 स्टार्ट-अप्स 100 डेज़” की मेजबानी करते हुए, आईआईटी रोपड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एआई दृष्टि में सक्रिय योगदान देना है—डीप-टेक नवाचार को बढ़ावा देना, उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और ऐसे तकनीकी नेताओं को तैयार करना जो वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाल सकें।
यह कार्यक्रम iHub AWaDH—जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा समर्थित एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है—Annam.ai, जो शिक्षा मंत्रालय द्वारा समर्थित एग्री-एआई उत्कृष्टता केंद्र है, तथा आईआईटी रोपड़ टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर फ़ाउंडेशन (TBIF) द्वारा संचालित है। इसके अतिरिक्त, इस पहल को इज़राइल दूतावास (भारत), राइखमन यूनिवर्सिटी रनवे इनक्यूबेटर, यूपीईएस (उत्तराखंड), सेंटर फ़ॉर कम्प्यूटर्स एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (सिक्किम), एसीआईसी जीआईईटी यूनिवर्सिटी फ़ाउंडेशन (ओडिशा), कृष्णा विश्व विद्यापीठ (महाराष्ट्र), आईआईटी तिरुपति नवविष्कार आई-हब फ़ाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक सहित कई प्रतिष्ठित साझेदारों का समर्थन प्राप्त है।
आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के अनुसार, यह कार्यक्रम एग्री-टेक, वाटर-टेक, आईओटी और साइबर-फिजिकल सिस्टम्स जैसे उभरते डीप-टेक क्षेत्रों में नवाचार करने वाले स्टार्ट-अप्स की पहचान और उनका विकास करेगा। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को GENESIS, DST NM-ICPS और स्टार्टअप इंडिया के तहत 30 से अधिक स्टार्ट-अप्स और नवप्रवर्तकों को अनुदान और निवेश प्रदान किया जाएगा।
iHub AWaDH और Annam के परियोजना निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र पी. सिंह ने कहा कि आईआईटी रोपड़, iHub AWaDH, Annam और TBIF द्वारा संयुक्त रूप से 100 से अधिक स्टार्ट-अप्स को मेंटरिंग, इनक्यूबेशन, निवेश और एक्सीलरेशन समर्थन दिया गया है। उनका कहना था कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय डीप-टेक क्षमता निर्माण की दृष्टि के अनुरूप भारत के नवाचार परिदृश्य को मजबूत करने का लक्ष्य रखती है।
भारत एआई, MeitY स्टार्ट-अप हब, DST और इज़राइल दूतावास द्वारा समर्थित यह प्रयास शुरुआती चरण के घरेलू स्टार्ट-अप्स को बाज़ार-तैयार समाधानों की ओर तेजी से अग्रसर करते हुए देश को प्रौद्योगिकी-संचालित, नवाचार-आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


