आंध्र प्रदेश में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं। रविवार रात हुए हादसे पर दुःख जताते हुए पीएम मोदी ने एक ट्वीट में प्रभावितों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है ।
यह हादसा अनंतपुरम जिले के बुडागावी गांव में तब हुआ जब एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। उरावाकोंडा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक हादसे का शिकार कार में चालक सहित नौ सवारियां थीं। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले निम्मागल्लू से लौट रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक बहुत तेज गति में था कि अचानक चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक दूसरी तरफ से कार से जा टकराया।
इस बीच पीएम मोदी ने एक ट्वीट में हादसे में लोगों के जान गंवाने पर शोक जताया है और और घायलों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की है। पीएमओ के ट्वीट के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।