अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को शीर्ष मौलवियों की एक सभा में मंगलवार को एक आत्मघाती विस्फोट से ५० से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि काबुल में पिछले कुछ महीनों में यह सबसे बड़ा हमला है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विस्फोट में पांच दर्ज़न से जयादा लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर एक मैरिज हाल में उलेमा परिषद की एक सभा को आतंकियों ने निशाना बनाया और ५० से जयादा लोगों की जान ले ली।
अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया प्रारंभिक सूचना के मुताबिक एक हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या ५० से ज्यादा है। मैरिज हाल के प्रबंधक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सभा के बीच विस्फोट से खुद को उड़ा लिया।