असम-मेघालय बॉर्डर पर मंगलवार सुबह पुलिस ने लकड़ी की तस्करी कर रहे एक ट्रक को रोका गया जिसके बाद झड़प हुई और इस झड़प में एक फॉरेस्ट गॉर्ड समेत छह लोगों की मौत हो गर्इ। इस घटना के बाद से मेघालय सरकार ने 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दी हैं।
बता दें जिन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई उसमे वेस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, रीभोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स शामिल हैं।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि इस घटना में मेघालय के पांच और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई है घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई और घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की जाएगी। मैंने असम के सीएम से इस घटना के बारे में बात की है उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है।