असम में भूकंप से कई इमारतों को नुक्सान, कई जगह सड़कों में दरारें

उत्तर पूर्वी राज्य असम में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई जबकि इससे नुक्सान की ख़बरें मिली हैं और कई जगह  पहुंचा है। भूकंप के झटके पड़ोसी राज्यों मेघालय और पश्चिम बंगाल के काफी क्षेत्रों में महसूस किए गए। पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इन झटकों को लेकर चिंता व्यक्त की और लोगों के कुशल होने की कामना की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनितपुर में 6.4 तीव्रता के झटकों के कारण गुवाहाटी तक में नुकसान हुआ है जहाँ कुछ इमारतों में दरारें आ गयी हैं। भूकंप सुबह 7.51बजे सोनितपुर जिले में आया। तेजपुर को इसका केंद्र बताया गया है। इसके बाद 7.58 बजे भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए जो क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के थे। इन झटकों का असर असम ही नहीं उत्तर बंगाल तक में महसूस किया गया। गुवाहाटी में कई जगह बिजली बंद हो गई।  असम के कई घरों में दरारें आ गई हैं।
लोगों के मुताबिक कम से कम 30 सेकेंड तक झटका महसूस किया गया और उस दौरान इमारतें हिलती रहीं। एक जगह तीन मंजिला इमारत टेढ़ी होकर दूसरे मकान से जा टिकी। एक जगह एक पर्वत का हिस्सा तक टूट गया।
भूकंप से ज़मीन के भीतर हुई उथल-पुथल के कारण कई इलाकों में दीवारें ढह गईं। वहीं, कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए हैं और भूकंप के कारण काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी के जान के नुक्सान की खबर नहीं है। भूकंप का झटका इतना तेज था कि असम में कई जगहों पर दीवारों में दरारें पड़ गईं. वहीं कुछ जगहों पर दीवार और छज्जे भी गिर गए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार सुबह तेजपुर के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 7:51 बजे सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में भी महसूस किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप को लेकर सीएम सोनोवाल से चर्चा की। मोदी ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘राज्य में आए भूकंप के संबंध में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और उन्हें केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का वादा किया है। मैं असम के लोगों की भलाई की कामना करता हूं।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के भूकंप प्रभावित इलाकों में सबकी सुरक्षा की कामना करते हुए कहा कि सभी लोग इस मुश्किल घड़ी में असम की जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा – ‘मेरी प्रार्थनाएं असम के लोगों के साथ
हैं।  इस भूकंप से राज्य में कोविड संकट में इजाफा होगा और  प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने में मुश्किल पेश आएगी. हम परीक्षा की इस घड़ी में आप लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने है भी प्रभावित लोगों की सुरक्षा की कामना की है।   उन्होंने ट्वीट में – कहा ‘किया, ‘‘असम के बहनों और भाइयों के लिए मेरा स्नेह और प्रार्थना है जो कोविड की दूसरी लहर और भूकंप के दोरी मार का सामना कर रहे हैं।  प्रभावित इलाको में सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।’
उधर असम कांग्रेस प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह ने ट्वीट में कहा- ‘भूकंप प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने सुबह कहा- ‘असम में बड़ा भूकंप आया है। मैं सभी लोगों की कुशलता की कामना करने के साथ ही अलर्ट रहने की अपील भी करता हूं। मैं सभी जिलों से अपडेट ले रहा हूं।’