राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब क़ानून से दूर अपना पूरा फोकस राजनीति पर कर दिया है। गहलोत कुछ देर पहले अपने समर्थक सभी विधायकों को राज्यपाल से मिलाने के लिए निकल गए हैं। गहलोत खेमे ने दावा किया है कि उनके पास बहुत से ज्यादा विधायक हैं। गहलोत समर्थक एक विधायक की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गहलोत अपना बहुमत साबित करके फिलहाल अपनी सरकार को खतरे बे बाहर निकालने की कोशिश में हैं। कुछ देर पहले होटल से उनके समर्थक विधायकों को लेकर बसें राज भवन के लिए निकल गयी हैं। अभी तक की ख़बरों के मुताबिक गहलोत के पास 102 से 106 विधायकों के बीच समर्थन है।
उनके समर्थक एक विधायक की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। गहलोत समर्थक विधायकों की परेड राज्यपाल के सामने करवाकर उनसे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बहुमत सिद्ध करने की मांग कर सकते हैं। गहलोत पहले भी राज्यपाल को तीन बार मिले हैं और उन्होंने ज़ुबानी तौर पर विधानसभा सत्र की बात कह चुके हैं। मंत्रिमंडल ने गहलोत को इसके लिए अधिकृत किया था।