अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज आखिरी दिन, पीएम मोदी देंगे लोकसभा में अपना जवाब

संसद के मानसून सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का आज आखिरी दिन है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कुल 17 घंटे निर्धारित किए गए थे। इनमें से दो दिन 7-7 घंटे चर्चा हो चुकी है और आज 3 घंटे चर्चा होनी है। साथ ही आज ही पीएम मोदी भी अपना जवाब देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर में भड़की हिंसा पर लोकसभा में आज अपना जवाब देंगे। कल (बुधवार) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि, आप मणिपुर क्यों नहीं गए?  क्योंकि वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते। आपने मणिपुर के दो हिस्से कर दिए है।

अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना नहीं है क्योंकि संसद के मानसून सत्र में केवल दो बैठकें शेष बची है। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने रुख पर अड़े हुए है। शुक्रवार को मानसून सत्र का आखिरी दिन है।