अयोध्या मध्यस्थता कमिटी ने सौंपी फाइनल रिपोर्ट

सर्वोच्च अदालत कल से करेगी इस मामले पर लगातार सुनवाई

अयोध्या जमीन विवाद बातचीत से सुलझाने के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमिटी ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय को बंद लिफाफे में अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी।

सर्वोच्च अदालत की संवैधानिक पीठ इस रिपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर दो बजे सुनवाई कर सकती है। गौरतलब है कि अदालत ने एक याचिका पर ११ जुलाई को पैनल से यह रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को सभी पक्षों के बीच दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन में आखिरी बैठक हुई थी।
याद रहे इससे पहले १८ जुलाई को मध्यस्थता पैनल ने शीर्ष कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी। तब प्रधान न्यायाधीश ने कहा था कि अभी मध्यस्थता की रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर नहीं लिया जा रहा, क्योंकि ये गोपनीय है। पैनल जल्द अंतिम रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दे।

प्रधान न्यायाधीश कहा था कि अगर इसमें कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो हम दो अगस्त से रोजाना सुनवाई पर विचार करेंगे। उसी दिन सुनवाई को लेकर आगे के मुद्दों और दस्तावेजों के अनुवाद की खामियों को चिन्हित की जाएंगी। अब कल इस  मामले में अदालत में सुनवाई शुरू होगी जिसमें इस रिपोर्ट को भी मद्देनजर रखा जाएगा।