अयोध्या मामले पर सर्वोच्च नयायलय में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है और २३ दिन में अदालत का फैसला आएगा। बुधवार को सुनवाई तय वक्त से एक घंटे पहले ही पूरी हो गयी।
अदालत ने कहा कि अगले तीन दिन तक इस मामले में दस्तावेज जमा कराए जा सकते हैं। अदालत में बुधवार को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगतार ४०वें दिन सुनवाई हुई। पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई शुरू होते ही मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने साफ कर दिया कि शाम पांच बजे मामले में अंतिम सुनवाई होगी। हालांकि सुनवाई एक घंटे पहले चार बजे ही खत्म हो गई।
बुधवार को मुस्लिम और हिंदू पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें अदालत के सामने रखीं। दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तेज तरार बहस देखने को मिली। एक मौक़ा ऐसी भी आया जब मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा के वकील की तरफ से पेश किए गए नक्शे को फाड़ दिया।