सर्वोच्च न्यायालय शनिवार को अयोध्या पर फैसला सुनाएगा। शुक्रवार देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय की पीठ शनिवार को फैसला सुनाएगी। इस जानकारी के बाद अयोध्या में सुरक्षा और कड़ी करदी गयी है।
पहले माना जा रहा था कि सर्वोच्च अदालत १३-१५ के बेच किसी दिन फैसला सुनाएगी लेकिन सर्वोच्च अदालत की तरफ से शाम करीब ९ बजे बताया गया है कि अयोध्या पर शनिवार को फैसला सुनाया जाएगा।
राजनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के फैसले का पूरे देश को इन्तजार है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय बेंच शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी।
गौरतलब है कि बेंच ने १६ अक्ट्रबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी और फैसले को सुरक्षित रख लिया था। ठ ने छह अगस्त से लगातार ४० दिन तक इस मामले में सुनवाई की थी। अब इस खबर के बाद सुरक्षा बंदोबस्त पूरी तरह चाक चौबंद कर लिए गए हैं।