अमेरिका ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। अमेरिका ने कहा है कि वह उन (शहबाज़) के साथ काम करने को लेकर उत्सुक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा – ‘पाकिस्तान बीते 75 साल से परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अहम भागीदार रहा है और अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।’ ब्लिंकन ने एक बयान में कहा – अमेरिका, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई देता है’
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान की सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखने की उम्मीद करता है। शरीफ के इमरान खान की जगह पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद अमेरिका ने यह बयान जारी किया है।
ब्लिंकन ने कहा – ‘अमेरिका एक मजबूत, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान को दोनों देशों के हितों के लिए जरूरी मानता है।’