यमन में अमेरिका की एक बड़ी कार्रवाई में आतंकी संगठन अल कायदा के संस्थापकों में एक माने जाने वाले दुर्दांत आतंकवादी कासिम अल रिमी को मार गिराया है। अमेरिका की सरकार ने रिमी पर १० मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई यमन में की गयी है। अमेरिका ने खुद दावा किया है कि उसने अल कायदा के आतंकी कासिम अल रिमी को मार दिया है। रिमी अल कायदा के संस्थापकों में माना जाता था। अमेरिका ने उसे आतंकरोधी ऑपरेशन में मार गिराने का दावा किया है। इस आपरेशन में अमेरिका ने रिमी के अलावा आयमान अल जवाहिरी के एक सहयोगी को भी मारने का दावा किया है।
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक ब्यान में इस की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका ने आतंक के खिलाफ यमन में यह सफल ऑपरेशन किया है। अमेरिकी सरकार ने रिमी पर १० मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा था।