पंजाब के अमृतसर में हुए धमाके की जांच तेज कर दी गयी है। रविवार को यह ब्लास्ट हेरिटेज स्ट्रीट में हुए थे। अब जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी जुड़ गयी है।
हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित सारागढ़ी पार्किंग के बाहर धमाका करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने की पुलिस ने सोमवार को एफआईआर की थी। इसके बाद शाम को एनआईए की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी।
एनआईए के अधिकारियों अमृतसर कमिश्नरेट के अधिकारियों से पुलिस लाइन में बैठक की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एनआईए ने फॉरेंसिक टीम के सदस्यों से भी इस बारे में पूछताछ की है।
घटना के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। रविवार को हुए विस्फोट को लेकर पुलिस के कहा कि यह श्री हरिमंदिर साहिब के पास हुआ था। इस घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई थीं।