जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल भेजने के मोदी सरकार के फैसले के बीच शुक्रवार को एक और बड़ी एडवाइजरी जम्मू कश्मीर सरकार (राज्यपाल शासन) ने अमरनाथ यात्रियों और देशी- पर्यटकों के लिए जारी की है। उन्हें ”सुरक्षा” के कारणों के आधार पर कश्मीर से वापस चले जाने को कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और सैलानियों को कश्मीर घाटी से वापस बुला लिया है। कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। साथ ही घाटी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वायुसेना और सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।
इस आदेश के बाद अमरनाथ यात्रा के आगे जारी रहने की सम्भावना पर सवालिया निशान लग गया है। जानकारों के मुताबिक अब एक तरह से अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गयी है। वैसे अभी यात्रा के १५ दिन बाकी थे।
जम्मू कश्मीर की हालत को लेकर गुरूवार को ही सूबे के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले थे। सूबे में यह चर्चा है कि केंद्र सरकार राज्य को लेकर कोइ बड़ा फैसला या कार्रवाई करने की तैयारी में है।